मजबूरी या शौक? आखिर कैसे बनी सनी लियोन पोर्न इंडस्ट्री की सुपरस्टार
नई दिल्ली। यकीन मानिए साहब, वो लड़की मासूम थी और लज्जा? वो तो आप पूछिए ही मत तो मुनासिब रहेगा। क्यों? वो इसलिए क्योंकि उसके लज्जा की लोग हिदायतें दिया करते थे। विलायत में रहने के बावजूद भी उसे अपनी भारतीय संस्कृति से अलहदा होना गवारा नहीं लगा। उसके मां-बाप को भी उस पर नाज था, तो फिर ऐसा क्या हो गया कि ये मासूम और शर्मिली-सी लड़की बन गई पोर्न इंडस्ट्री की सुपरस्टार? जी हां…हम बात कर रहे सनी लियोन की। सनी लियोन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हर शख्स उनके नाम और काम से वाकिफ है।
अब सनी पोर्न इंडस्ड्री को अलविदा कहकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी है और नित दिन अपने काम से नया मुकाम स्थापित कर रही हैं, लेकिन आज भी कई लोगों के जेहन में यह सवाल है कि आखिर सनी की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में काम करने का मन बनाया? अगर आपके जेहन में भी कभी ये सवाल आया है, तो यकीन मानिए, अब आप बिल्कुल सही ठिकाने पर आए हैं, क्योंकि यहां हम आपको सनी लियोन से जुड़े हर सवाल का जवाब अपनी खास रिपोर्ट में देने जा रहे हैं, वो भी पूरे तफसील के साथ।
सनी लियोन का जन्म 13 मई 1981 में कनाडा के ओंटरिया में हुआ था। उनके पिता पंजाबी सिख थे और माता हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी। सनी के पिता काफी दिनों तक तिब्बत में रहे। इसके बाद वो दिल्ली लौट आए। सनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा था। सनी जब 13 साल की थी, तभी उनका पूरा परिवार अमेरिका के कैलिफोर्निया में जाकर बस गया था।कैलिफोर्निया में आने के बाद सनी के लिए पोर्न इंडस्ट्री में जाने के द्वार खुले। हालांकि, उन्हें नर्स बनना था। इसके लिए उन्होंने कोर्स भी किया था। कोर्स के दौरान सनी को उनके साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने मॉडलिंग करने की सलाह दी। इसके बाद सनी ने अपने क्लासमेट के सुझाव को ध्यान में रखते हुए फोटो शूट कराने का फैसला किया। सनी ने सबसे पहले पेंटाउहस मैगजीन के लिए फोटो शूट कराए। यहां से सनी की नेटवर्क बिल्डिंग हुई। जहां से उनके लिए पोर्न इंडस्ट्री में जाने के द्वार खुले। सनी ने 2002 में पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन इससे पहले वो बेकरी और टैक्सं एंड रिटायरमेंट फर्म में काम कर चुकी थी। इसके बाद सनी ने 2003 में अमेरिकन पोर्न इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोडक्शान हाउस विविड एंटरटनेमेंट के साथ तीन सालों तक काम किया।
इस दौरान उन्हें विदेश में पोर्न इंडस्ट्री में बहुत ख्याति मिली। हालांकि, शुरुआती तीन सालों तक सनी ने महज अभिनेत्रियों के साथ ही काम किया, लेकिन वो ज्यादा दिनों तक अपने कहे शब्दों में पर कायम नहीं रह सकी। तीन सालों के बाद सनी ने पुरुष अभिनेताओं के साथ भी काम करना शुरू कर दिया, जिसके बाद कई निर्देशकों ने उन्हें कई ऑफर दिए। यही नहीं, पोर्न इंडस्ट्री में सनी ने अभिनेत्री के अलावा निर्देशन का भी काम किया। सनी ने अपने करियर में 35 फिल्मों का निर्देशन किया।
वहीं, पोर्न इंडस्ट्री में 10 साल गुजारने के बाद सनी को भारत की ओर से एक ऑफर मिला, जिसके बाद वो बिग बॉस में कंटेस्टेंनट का हिस्सा बनी। इस बीच उनसे बिग बॉस के घर में उनके मेहमानों ने सवाल किया कि आप क्या करती हैं?, तो उन्होंने कहा कि मैं एक मॉडल हूं, लेकिन वो ज्यादा दिनों तक अपने पोर्न स्टार होने के राज को राज नहीं रख पाई। कुछ दिनों के बाद बिग बॉस के घर में सबको पता चल गया कि सनी एक पोर्न स्टार हैं। वहीं, एक दिन शो में महेश भट्ट आए, जिन्होंने सनी को ‘जिस्म 2’ फिल्म ऑफर की। ये फिल्म फ्लॉप गई, लेकिन इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में सनी के लिए अनेकों दरवाजे खुल गए। सनी कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया। हालांकि, शुरुआती दौर में सनी को लोग स्वीकार करने से गुरेज करते थे, लेकिन अभिनेत्री खुद इस बात को मानती हैं कि बाद में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनका दिल खोलकर उनका सपोर्ट किया।
इस बीच मीडिया द्वारा कई दफा उनके अतीत को लेकर उन्हें निशाने पर लेने की कोशिश की गई, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की ओर से मिले अपार समर्थन ने सनी के राहों के हर रोड़े को चकनाचूर कर दिया, जिसका नतीजा यह है कि आज सनी बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। दर्शक भी उनकी फिल्मों को बेइंतहा प्यार देते हैं। वहीं, अगर उनकी फैमिली लाइफ की बात करें, तो फिलहाल सनी तीन बच्चों की मां हैं। उन्होंने ये तीनों बच्चे गोद लिए हैं। सनी अपने पति डेनियल के साथ एक सुखमय जीवन जी रही हैं। कई बार वो मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि मैं अपने अतीत को भूल कर अब अपनी मौजूदा जिंदगी में खुश हूं।